अपर कलेक्टर श्री जयन्त जोशी एवं कार्यालय सहायक मधुमति सक्सेना को दी विदाई
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने कहा है कि सरकारी अधिकारी-कर्मचारी की रिटायरमेंट के बाद दूसरी पारी शुरू होती है। इस दूसरी पारी में वे अपने आप को सक्रिय रखकर समाजसेवा के कार्य में जुट सकते हैं। उन्होंने सेवा निवृत्त हो रहे अपर कलेक्टर श्री जयन्त जोशी से आग्रह किया कि वे अपने दीर्घकालीन प्रशासनिक अनुभवों पर एक पुस्तक का लेखन करें, जिससे नये अधिकारी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने आज सेवा निवृत्त हो रहे अपर कलेक्टर श्री जयन्त जोशी एवं कार्यालय सहायक श्रीमती मधुमति सक्सेना का शाल, श्रीफल एवं पुष्पहार से स्वागत कर सम्मान किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जयन्त जोशी ने कहा कि 35 साल की दीर्घकालीन सेवा बिना अधिकारी-कर्मचारियों के सहयोग के सफल नहीं हो सकती थी। उन्होंने सहयोग के लिये सभी का धन्यवाद किया। श्री जोशी ने कहा कि उन्होंने अपनी तरफ से शासकीय कार्य व्यवस्थित करने का प्रयास किया है। काम पूर्ण समर्पण के साथ किया जाता है, तो फल अवश्य मिलता है। श्री जोशी ने कहा कि सेवा निवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों के अनुभव का लाभ नये लोगों को मिल सके, इसके लिये कार्यशालाएं आयोजित की जाना चाहिये। कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री अवधेश शर्मा, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एसएस रावत, महाकाल प्रशासक श्री अवधेश शर्मा, लोक सेवा प्रबंधक श्री ओएन श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर उज्जैन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक दुबे, संयुक्त कलेक्टर श्री केके रावत, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा, श्री महेश बमनाह एवं कलेक्ट्रेट के कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री जितेन्द्र पारीख ने किया और आभार श्री धर्मेन्द्र जोशी ने माना।