top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << राष्ट्रपति मुखर्जी दे रहे थे भाषण, सांसद को आ गया हार्ट अटैक

राष्ट्रपति मुखर्जी दे रहे थे भाषण, सांसद को आ गया हार्ट अटैक



मंगलवार को पार्लियामेंट के बजट सेशन के पहले दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान केरल के सांसद ई. अहमद अचानक बेहोश हो गए। बताया जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। अहमद पार्लियामेंट के सेंट्रल हॉल में प्रणब मुखर्जी का एड्रेस सुन रहे थे। तभी वे कुर्सी से गिर पड़े। पार्लियामेंट के सिक्युरिटी स्टाफ ने तुरंत उन्हें उठाया और एंबुलेंस बुलाई। अहमद बेहोश ही थे। एंबुलेंस आने तक पार्लियामेंट का सिक्युरिटी स्टाफ उनके हार्ट को लगातार पंप कर रहा था।

 78 साल के अहमद इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के सांसद हैं। वे केरल की मलाप्पुरम लोकसभा सीट को रिप्रेजेंट करते हैं।
- अहमद यूपीए-1 और यूपीए-2 की सरकार के दौरान लगातार 10 साल विदेश राज्य मंत्री रहे हैं।
- पार्लियामेंट के सेंट्रल हॉल में बेहोश होने के बाद अहमद को संसद के काफी नजदीक मौजूद राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल ले जाया गया।
- वहां उन्हें ICU में रखा गया है। उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

Leave a reply