शहीद दिवस पर 2 मिनट का मौन
शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय की राष्टीय सेवा योजना इकाई के द्वारा आज शहीद दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में स्वयंसेवको एवं सभी प्रध्यापको स्टाप ने *2 मिनट का मौन* धारण कर स्वतंत्रता संग्राम के सैनिकों को याद किया गया । इस मोके पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ *श्रीमती उषा श्रीवास्ततव उपस्तिथत थी। डॉ प्रदीप लखरे* कार्यक्रम अधिकारी रा.से.यो ने सभी को संकल्प पत्र भरवाये ।इस अवसर पर स्वयं सेवकों में मुख्य रूप से *दशरथ सिंह , कुलदीप शर्मा ,शुभम राठौर ,राजपाल ,नीलेश* उपस्थित थे ।