01 फरवरी 2017 से नये जननी एक्सप्रेस वाहन किये जायेंगे प्रारंभ
स्वास्थ्य सेवाओ में प्रसूताओं व गंभीर मरीजो के परिवहन हेतु दिनांक 01 फरवरी 2017 से नये जननी एक्सप्रेस वाहन प्रारंभ किये जायेंगे पूर्व में यह सुविधाऐं 108 के माध्यम से दी जा रही थी शासन द्वारा 108 की सेवायें चालू रहेंगी किंतु पूर्व में जिस कंपनी द्वारा वाहन संचालित किये जा रहे थे उसके स्थान पर नई कंपनी जिगित्सा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अब जननी एक्सप्रेस की सेवायें दी जायेंगी इस हेतु आज जिले को वाहन प्राप्त हो गये हैं जिसमें 2 टाटा सूमो जननी एक्सप्रेस वाहन 2 बूलेरो जननी एक्सप्रेस वाहन 06 मारूति ओमनी जननी एक्सप्रेस वाहन प्राप्त हुये हैं वाहन पूर्णतः सभी आवश्यक सेवाओं से सज्जित है ।
जो वाहन प्राप्त हुये हैं उसका निरीक्षण डॉ अनुसूया गवली सिन्हा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा किया गया एवं संचालनकर्ता से जानकारी प्राप्त की गई की वाहन कहां कहा पर रखे जावेंगे साथ ही वाहन के समस्त दस्तावेजो का परीक्षण भी किया गया, प्राप्त जननी एक्सप्रेसो वाहनों में जिला चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोलायकलां, सिविल अस्पताल शुजालपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मक्सी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैरछा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालापीपल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरनियांकलां, सिविल अस्पताल अकोदिया में रहेंगें। वाहनो का संचालन 108 नम्बर के माध्यम से ही राज्य स्तर से किया जायेगा एवं समस्त मॉनीटरिंग भी राज्य स्तर से की जावेगी वर्तमान में जननी एक्सप्रेस का कॉल सेंटर जिला स्तर पर संचालित था जो कि आगामी 01 माह तक जारी रहेगा इसके उपरांत समस्त सुविधाऐं 108 के माध्यम से राज्य स्तर से संचालित की जायेंगी।
प्राप्त जननी एक्सप्रेस वाहनो को मान्य विधायक महोदय श्री अरूण जी भीमावद एवं कलेक्टर महोदय द्वारा दिनांक 31 जनवरी 2017 को शाम के समय हरी झंडी दिखाकर विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं हेतु रवाना किया जावेगा।