बाजना केन्द्र का शुभारंभ
माधव सेवा न्यास, उज्जैन द्वारा दिनांक 27/01/2017 को वनवासी क्षेत्र बाजना जिला रतलाम में सेवा भारती के सहयोग से निःशुल्क कम्प्युटर प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के सम्पन्न होते ही न्यास के विभिन्न सेवा प्रकल्पो की श्रृखंला मे एक और नाम जुड गया। न्यास के अध्यक्ष श्री गिरीश जी भालेराव ने न्यास की भुमिका प्रस्तुत करते हुए रतलाम जिले के इस वनवासी अचंल को माधव सेवा न्यास ने अपने द्वारा चलाए जाने वाले सेवा कार्यो के चिन्हित किया है।इन सेवा कार्यो के माध्यम से क्षैत्र में तकनिकी एवं संचार के आधुनिक माध्यमों की जानकारी के साथ ही षिक्षा एवं रोजगार के नए आयाम स्थापित होंगे। न्यास द्वारा चलाये जा रहे सेवा प्रकल्पो की जानकारी देते हुए बताया कि वनवासी क्षेत्र में अनेक सेवा प्रकल्प भविष्य में संचालित किए जाने की योजना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बाजना के वरिष्ठ समाज सेवी श्री हेमचंद डामोर ने की।
मुख्य अतिथी पूज्य संत श्री हिरागिरी जी महाराज (घोटिया आम्बा आश्राम) राजस्थान थे।
कार्यक्रम के मुख्यवक्ता श्री रूपसिंह जी नागर, संगठन मंत्री सेवा भारती मालवा प्रांत ने अपने वक्तव्य में कहा कि कम्प्युटर षिक्षा का यह केन्द्र समाज के बीच अनेको सम्भावना का केन्द्र बनेगा।
उन्होने कहा कि आज के समय में सामान्य ज्ञान भी बिना कम्प्युटर षिक्षा के अधुरा होता है। ऐसे मे आवष्यक हैं कि हम अपना सामान्य ज्ञान और रोजगार की सम्भावना बढ़ाते हुए सेवा, षिक्षा, स्वास्थ और सामजिक सरोकार के साथ देष प्रेम की भावना को सुदृढ़ करे।
आभार-प्रदर्षन - श्री विपिन जी आर्य न्यासी, ने कार्यक्राम में पधारे अतिथियां, उपस्थित जनसमुदाय, विद्यार्थी गणों का आभार माना और कम्प्युटर प्रषिक्षण केन्द्र को समय-समय पर अपना सहयोग प्रदान करने की विनम्र अपिल की।
आभार के पश्चात उपस्थित अतिथियों ग्राम वासियों विद्यार्थीयों द्वारा केन्द्र का अवलोकन कर अल्पाहार-चाय का आनंद लिया।
झलकियां :-
1. षुभारंभ के इस अवसर पर समस्त न्यासीगण सपरिवार उपस्थित रहे।
2. परिवार की मातृ षक्ति (महिलाओं) ने बाजना ग्राम में परिवार सम्पर्क कर ग्रामीण जीवन षैली से परिचय किया, साथ ही खुले मे षौच बंद कर षौचालय के उपयोग का आग्रह किया।