top header advertisement
Home - उज्जैन << सांसद प्रो. चिंतामणि जी मालवीय के हाथों निःशुल्क ट्राईसाईकिल पाकर दिव्यान्गजनो के खिल उठे चेहरे

सांसद प्रो. चिंतामणि जी मालवीय के हाथों निःशुल्क ट्राईसाईकिल पाकर दिव्यान्गजनो के खिल उठे चेहरे



सांसद निधि से 22 दिव्यांगजनों को भेंट की गई निःशुल्क ईलेक्ट्रॉनिक ट्राईसाईकिल
उज्जैन :-
            उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के माननीय सांसद प्रो. चिंतामणि जी मालवीय आमजन के हितार्थ सदैव सक्रिय रहते हैं। इसी क्रम में सांसद जी ने दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा में लाने एवं आत्मनिर्भर बनाने के पुनित लक्ष्य को साकार करने हेतु एक अभिनव पहल की है। इसके तहत आज दिनांक 30.01.2017 को सांसद निधि एवं भारत सरकार की एडिप योजना की संयुक्त निधि से परीक्षण उपरांत पूर्व से चयनित 22 दिव्यांग हितग्राहियों को निःषुल्क ईलेक्ट्रॉनिक मोट्रेड ट्राईसाईकिल (बैटरी चलित) प्रदान की। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से प्रेरणा प्राप्त कर सांसद महोदय द्वारा 80 प्रतिषत वाले शारीरिक दिव्यांगजनों के लिये दिव्यांग सहायता वाहन उपलब्ध कराये गए।
            सांसद महोदय को क्षेत्रीय प्रवास तथा जनसुनवाई के दौरान दिव्यांग भाई बहन ईलेक्ट्रानिक ट्राईसाईकिल एवं अन्य सहायक उपकरण प्रदान करने  हेतु आवेदन देते हैं। जिन पर अग्रिम कार्यवाही करते हुए आपने सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण विभाग भारत सरकार के सहयोग से यह वाहन प्रदान किये हैं।
            ईलेक्ट्रानिक वाहन प्राप्त कर सभी दिव्यांग हितग्राहियों के चेहरे खिल उठे। उनमें आत्मविश्वास एवं इच्छाशक्ति का संचार हुआ क्योंकि इस मोट्रेड वाहन की सहायता से दिव्यांगजन आत्मनिर्भर हो सकेंगे। आर्थिक स्थिति से सक्षम नहीं होने के कारण इस प्रकार का वाहन दिव्यांगजनों के लिये क्रय कर पाना एक सपना था, जिसे साकार करने का कार्य सांसद जी ने किया हैद्य इस महत्वपूर्ण सौगात के लिये सभी दिव्यांगजनों ने सांसद जी का हृदय से आभार माना द्य
            कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विष्णुदत्त जी शर्मा महामंत्री प्रदेश भा.ज.पा., श्री इकबालसिंह जी गांधी नगर अध्यक्ष भा.ज.पा., ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री श्याम जी बंसल, मण्डल अध्यक्ष व पार्षदगण एवं पार्टी कार्यकर्तागण विषेष रूप से उपस्थित रहे। इस कार्य में विषेष सहयोग के लिये सांसद महोदय ने भारत सरकार के केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री माननीय थावरचन्द जी गेहलोत का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन भाण्जण्पाण् नगर जिला महामंत्री श्री विवेक जोशी ने किया तथा आभार मंडल अध्यक्ष श्री हेमंत सेन ने माना द्य    

Leave a reply