top header advertisement
Home - उज्जैन << भाजपा उज्जैन जिला ग्रामीण की बैठक सम्पन्न

भाजपा उज्जैन जिला ग्रामीण की बैठक सम्पन्न


 

     भारतीय जनता पार्टी जिला उज्जैन ग्रामीण की बैठक सोमवार को लोकशक्ति भवन में जिलाध्यक्ष श्री श्याम बंसल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। अतिथियों द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय व श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरुवात हुई। जिला मिडिया प्रभारी गजराजसिंह झाला व जिला सहमीडिया प्रभारी पंकज चौहान ने बताया कि बैठक में जिला प्रभारी व खादी ग्रामोद्योग के निगम अध्यक्ष श्री सुरेश आर्य व संभागीय संगठन मंत्री श्री प्रदीप जी जोशी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। श्री आर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि 11 फरवरी को पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाना है। व आजीवन सहयोग निधि समपर्ण राशि के रूप में जमा करवाना है। व प्रत्येक पोलिंग बूथ को मजबूत बनाना है। बैठक में श्री जोशी ने कहा कि मण्डलों के प्रभारी को प्रत्येक ग्राम केंद्र पर लगातार प्रवास कर पार्टी को मजबूत बनाना है। व प्रत्येक ग्राम केंद्र पर कार्यकर्ताओं से सतत सम्पर्क बनाना है। बैठक में जिलाध्यक्ष श्री बंसल ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मण्डल अध्यक्ष व महामंत्री तालमेल के साथ संगठात्मक गतिविधियों को मूर्तरूप दे। व मंडल के पदाधिकारी प्रत्येक पोलिंग बूथ पर लगातार प्रवास करें व पार्टी की गतिविधियों को मजबूती प्रदान करें। बैठक में प्रमुख रूप से जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री किशनसिंह जी भटोल , जिला महामन्तरी श्री गणपत डाबी , कार्यालय मंत्री श्री अनिल शर्मा , जसवंतसिंह उमठ , संजय शर्मा , धर्मेश जायसवाल , रामचन्द्र आँजना, सहित जिला पदाधिकारी , मण्डल प्रभारी , मण्डल अध्यक्ष , मंडल महामंत्री , आजीवन सहयोग निधि प्रभारी उपस्थित थे। संचालन जिला महामंत्री श्री अशोक कटारिया व आभार श्री मति यशोदा बैरागी ने माना।

Leave a reply