महात्मा गांधी को अर्पित की सर्वधर्म पुष्पांजलि
उज्जैन। 30 जनवरी गांधीजी की पुण्यतिथि पर देवास रोड स्थित कैथोलिक चर्च में सर्वधर्म पुष्पांजली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सनातन धर्म की ओर से महामण्डलेश्वर शांतिस्वरूपानन्द, सिख समाज के सरदार सुरेंद्रसिंह अरोरा, मुस्लिम समाज की ओर से काजी खलीकुर्रहमान, बोहरा समाज से मुल्ला क़ुतुब फतेमी, ब्रह्माकुमारी प्रजापिता की बहने, पं. नारायण उपाध्याय, गायत्री परिवार से श्रीवास्तव द्वारा गांधीजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिशप वडेक्कल ने की।
सुरेन्द्रसिंह अरोरा ने अपने उद्बोधन में सभी धर्म प्रतिनिधियों से भारतीय सेना के शहीद जवानों के परिवार को सहायतार्थ आर्थिक कोष बनाये जाने हेतु आव्हान किया। क़ुतुब फतेमी ने ‘जीना यहाँ मरना यहाँ कचरा नहीं करना यहाँ’’ पंक्तियां सुनाकर स्वच्छता की शपथ दिलाई। फादर साहिल के अनुसार अंत में दो मिनिट का मौन रखकर महात्मा गांधी को श्रध्दांजलि अर्पित की गई। संचालन भारद्वाज ने किया।