एक शाम वतन के नाम में हुआ शख्सियतों का सम्मान
उज्जैन। सर्वधर्म सांप्रदायिक सद्भाव कमेटी नागझिरी द्वारा एक शाम वतन के नाम का आयोजन किया गया जिसमें देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं देने वाली शहर की शख्सियतों का सम्मान किया गया।
मो. इकबाल गांधी के अनुसार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एएसपी विनायक वर्मा तथा विशेष अतिथि के रूप में एडव्होकेट जावेद डिप्टी उपस्थित थे। शायर रफीक नागौरी ने कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर संयोजक हाजी जाकीर मंसूरी और लालपुर सरपंच कैलाश चौहान, आयोजक मो. इकबाल खान, जफर कुरैशी, लतीफ पठान आदि उपस्थित थे।