स्टूडेंट ओलंपिक गेम्स 2016-17 का शुभारंभ आज, 28 राज्यों के 1 हजार छात्र खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
उज्जैन। 30 जनवरी से 2 फरवरी तक कालिदास अकादमी में मध्यप्रदेश में स्टूडेंट्स ओलंपिक एसोसिएशन इंडिया द्वारा तृतीय स्टूडेंट्स ओलंपिक गेम्स 2016-17 का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिक्षण परीक्षा, खो खो, तीरंदाजी, स्केटिंग आदि का आयोजन होगा। जिसमें 28 राज्यों से 1 हजार छात्र खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 31 जनवरी को सुबह 10 बजे कालिदास अकादमी में किया
जाएगा।
स्टेडेंट ओलंपिक एसोसिएशन इंडिया के सचिव डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि स्टूडेंट्स ओलंपिक एसोसिएशन भारत वर्ष ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर स्टूडेंट्स के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम, सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करती है व युवाओं को नशे के प्रति शिक्षा के माध्यम से जागरूक करती है। स्टूडेंट ओलंपिक की शुरूआत 2014 में भारत में हुई और आज विश्वभर के 48 देश इस मुहिम से जुड़े हुए हैं। स्टूडेंट्स ओलंपिक द्वारा वर्ष 2018 में नईदिल्ली में प्रथम स्टूडेंट ओलंपिक गेम्स भारत आयोजित किया जाएगा जिसमें 30 से 45 देशों के 4 हजार स्टूडेंट्स भाग लेंगे। एसोसिएशन द्वारा पिछले 2 वर्षों में स्टूडेंट्स के लिए स्पोर्ट्स, शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों की 11 राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें भारतवर्ष से 50 हजार स्टूडेंटों ने भाग लिया है।