top header advertisement
Home - उज्जैन << महात्मा गांधी को मोन रख दी श्रध्दांजलि

महात्मा गांधी को मोन रख दी श्रध्दांजलि



उज्जैन। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी पर प्रातः 11 बजे मंडी कार्यालय पर दो मिनिट का मोन रखकर श्रध्दांजलि दी गई।
मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला ने मोन धारण उपरांत सभी से महात्मा गांधी द्वारा बताये मार्ग पर चलने का आव्हान किया। आपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात में गांधीजी के सदमार्ग का अनुसरण कर अपने जीवन को आदर्शवादी बनाये जाने के संदेश को अधिकारी-कर्मचारियों के समक्ष दोहराया साथ ही इसका पालन करने को कहा। इस अवसर पर मंडी समिति के उपाध्यक्ष शेरूभाई पटेल, सदस्य रघुनंदन पाटीदार, कन्हैयालाल मीणा, मंडी सचिव ओ.पी. शर्मा सहित अधिकारी, कर्मचारी, किसान व्यापारी, हम्माल एवं तुलावटी उपस्थित थे।

Leave a reply