नगरकोट महारानी फेडरेशन का गठन
उज्जैन। वार्ड क्रमांक 16 की स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा एरिया लेवल फेडरेशन का गठन किया गया। नवगठित फेडरेशन नगरकोट महारानी की अध्यक्ष कविता राय को तथा सचिव अमिता तिलक को चुना गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में निगम सभापति सोनू गेहलोत, पार्षद करूणा जैन, शैलू श्रीवास्तव, टीम लीडर कांता उइके उपस्थित रही। आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति के सीओ शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने महिलाओं को लघु उद्योग व रोजगार के अवसरों की जानकारी दी। अध्यक्ष कविता राय, सचिव अमिता तिलक के अलावा कोषाध्यक्ष चंदा शर्मा, सहसचिव चंदा कुशवाह सहित सदस्य चुने गए।