दिगंबर जैन सोशल ग्रुप आदिनाथ के शपथविधि समारोह में सदस्यों को दिया अध्यक्षीय अवार्ड
उज्जैन। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप आदिनाथ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लालचन्द पाटनी के नेतृत्व में गठित नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह श्री महावीर तपोभूमि पर संपन्न हुवा। पदाधिकारियों ने सेवा के संकल्प के साथ शपथ ग्रहण की।
विधायक मोहन यादव व फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव आर.के. जैन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में पत्रकार सुरज मेहता सहित दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोहर झांझरी, प्रकाश पाटोदी उपस्थित थे। अध्यक्षता दिनेश दोषी ने की। शपथ अधिकारी बाहुबली पांड्या इंदौर ने अध्यक्ष लालचन्द पाटनी, सचिव संगीता जैन, कोषाध्यक्ष सुशील बाकलीवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सागर जैन, भौतिक पाटोदी, ओम जैसवाल, शैलेन्द्र जैन, सहसचिव मनोज जैन, कमल गोधा, महेंद्र जैन सहित कार्यकारिणी सदस्यो को शपथ दिलाई। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अमिता पाटनी, अविघा जैन व सोनाली बाकलीवाल ने मंगलाचरण व बेबी पूजा गंगवाल, उनन्ति जैन व श्रुतिका सेठी ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण संस्थापक अध्यक्ष जीवंधर जैन ने दिया। निर्वतमान अध्यक्ष धर्मेंद्र बैनाड़ा ने खंडगिरी-उदयगिरि यात्रा के संघपति व संयोजको को सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया। वर्षभर सहयोग देने वाले सदस्यों को अध्यक्षीय अवार्ड देकर सम्मानित किया। समारोह के अंत में निर्वतमान अध्यक्ष धर्मेंद्र अलका बैनाड़ा का सम्मान किया गया। समारोह में विशेष रूप से अशोक जैन चायवाले, विजेंद्र जैन, प्रदीप अजमेरा, दिलीप झांझरी, प्रदीप बदनोरे, अभय पांड्या, हीरालाल बिलाला, प्रदीप बाकलीवाल, अलका बैनाड़ा, दीपिका मेहता आदि उपस्थित थे। संचालन योगेंद्र बैनाड़ा व जीवन्धर जैन ने किया एवं आभार प्रो. देवेंद्र गोधा ने माना।