top header advertisement
Home - उज्जैन << उमंग 2017 में हुआ होनहार विद्यार्थियों का सम्मान

उमंग 2017 में हुआ होनहार विद्यार्थियों का सम्मान


उज्जैन। वार्षिकोत्सव उमंग 2017 का आयोजन कालिदास संकुल में हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग नृत्य, ड्रामा, फैशन, शो, डांस आदि की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के होनहार बच्चों का सम्मान भी किया गया। 

केयरवेल पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत, विशेष अतिथि प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संजय ठाकुर, तनवीर जहां, सुरेश पाटीदार थे। अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी संजय गोयल ने की। स्वागत भाषण में संचालक रियाज खान ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए सतत प्रयास जारी रहेंगे। प्रधानाध्यापिका फौजिया अहमद के अनुसार अतिथियों का शाल श्रीफल से सम्मान विद्यालय की प्राचार्य रेशमा खान ने किया। सोनू गेहलोत ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने से उनमें निखार आता है तथा इससे सशक्त समाज एवं राष्ट्र का निर्माण होता है। जिला शिक्षा अधिकारी गोयल ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के समुचित विकास के लिये अल्पसंख्यक वर्ग में शिक्षा के प्रति रूझान उत्पन्न करना चाहिये। संचालन रोजीना खानम ने किया एवं आभार फरजाना मंसूरी ने माना।

Leave a reply