बच्चों ने की महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित
उज्जैन। तहसील घटिया की ग्राम पंचायत गुनई खालसा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय पिपलिया बिछा में राजीव गांधी पंचायत राज संगठन तहसील घटिया के संयोजक नरेंद्र कछवाय के नेतृत्व में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देवेंद्रसिंह तोमर, रजाकभाई देहवली, शौकिन शाह, राधेश्याम कलेशरिया, संजय कलेशरिया, मिथुन डोडिया, कन्हैयालाल राठौर, विक्रम, ईश्वर यादव, बद्रीलाल, धर्मेन्द्र, मदनलाल सोलंकी, गणेश आदि के साथ महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रध्दांजलि दी तथा दो मिनिट का मौन रखा। कार्यक्रम पश्चात विद्यालय में छात्र-छात्राओं को कछवाय द्वारा बिस्किट वितरण किये गये।