top header advertisement
Home - उज्जैन << वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने के लिये देश के वेडिंग प्लानरों की अप्रैल में सेमिनार होगा, कलेक्टर ने बैठक ली

वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने के लिये देश के वेडिंग प्लानरों की अप्रैल में सेमिनार होगा, कलेक्टर ने बैठक ली



    उज्जैन । उज्जैन शहर को रिलीजियस वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने के लिये देश के चोंटी के वेडिंग प्लानर्स का अप्रैल माह में सेमिनार आयोजित किया जायेगा। देश के विभिन्न प्रान्तों से आये वेडिंग प्लानर्स को उज्जैन के इंफ्रास्ट्रक्चर, हैरिटेज वॉक एवं शिप्रा तट पर उपलब्ध स्थानों का भ्रमण कराया जायेगा। वेडिंग डेस्टिनेशन बनाये जाने के लिये कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे की अध्यक्षता में आज मेला कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सिंहस्थ मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिवाकर नातू, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह, यूडीए के सीईओ श्री अभिषेक दुबे, संयुक्त कलेक्टर श्री एसएस रावत, शिप्रा होटल के महाप्रबंधक श्री केएल पटेल, इवेन्ट मैनेजर श्री शकील खान, मेघदूत, अंजुश्री एवं अन्य होटलों के प्रबंधक मौजूद थे।

    बैठक में चर्चा के दौरान सुझाव आया कि वेडिंग डेस्टिनेशन उज्जैन के लिये पृथक से वेब साइट बनाई जाये और इससे सभी बड़ी होटलों एवं मैरिज गार्डनों को जोड़ा जाये तथा वेडिंग में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्रदाय की जाये। सोशल मीडिया में वेडिंग डेस्टिनेशन का प्रचार-प्रसार किया जाये तथा उज्जैन की विशेषताएं, जिनमें महाकाल मन्दिर, अन्य दर्शनीय स्थल एवं यहां आयोजित होने वाले मेले, समारोहों का विवरण देते हुए उन्हें आकर्षण का केन्द्र बनाया जाये।

Leave a reply