top header advertisement
Home - उज्जैन << दूध, फल एवं सब्जी उत्पादन में उपयोग हो रहे ऑक्सीटोसिन की जांच के निर्देश

दूध, फल एवं सब्जी उत्पादन में उपयोग हो रहे ऑक्सीटोसिन की जांच के निर्देश


उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने आज मेला कार्यालय में अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक ली तथा पशु चिकित्सा विभाग, खाद्य एवं औषधि विभाग तथा उद्यानिकी विभाग को दूध, फल एवं सब्जी उत्पादन में प्रयोग में लाई जा रही आक्सीटोसिन दवाई की जांच के निर्देश दिये तथा ऐसे मामले पकड़ में आने पर कड़ी कार्यवाही करने को कहा है।

कलेक्टर ने बैठक में जिले के सभी राशन कार्डों को आधार से जोड़ने के निर्देश खाद्य विभाग को दिये हैं। इसी तरह जो फसलें पक गई हैं और जिनकी कटाई शुरू हो गई है, ऐसे मामलों में अधीक्षक भू-अभिलेख को फसल कटाई प्रयोग प्रारम्भ करने को कहा गया है। कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के क्रियान्वयन में सहयोग करते हुए जरूरतमन्द लोगों के विवाह में आगे आने को कहा है। कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान का प्रतिशत कम होने पर असंतोष व्यक्त किया तथा निर्देश दिये कि पल्स पोलियो अभियान का क्रियान्वयन गंभीरता से किया जाये। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह, अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, अपर कलेक्टर श्री जयन्त जोशी, संयुक्त कलेक्टर श्री एसएस रावत, श्री रजनीश श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a reply