राष्ट्रीय पुष्प प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी 3 से 5 फरवरी तक
उज्जैन । राष्ट्रीय पुष्प प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी 3 फरवरी से 5 फरवरी तक विक्रम कीर्ति मन्दिर में आयोजित की जा रही है। पुष्प प्रदर्शनी के लिये पुष्प उत्पादक 2 फरवरी को दोपहर एक बजे से शाम 7 बजे तक विक्रम कीर्ति मन्दिर में उपस्थित रहकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। 3 फरवरी को प्रात: 7 बजे से 11 बजे तक प्रदर्श (सेम्पल) स्वीकार किये जायेंगे। सेम्पल की जांच निर्णायक समिति द्वारा उसी दिन की जायेगी।
जिले में फूलों की खेती को बढ़ावा देने एवं व्यावसायिक पुष्प उत्पादन की तकनीकी से परिचित कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय पुष्प प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
उप संचालक श्री पीएस कनेल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदर्शनी में प्रवेश नि:शुल्क है। कृषक एवं शासकीय, अशासकीय संस्थाएं पुष्पों के प्रदर्श अपने साथ लेकर नियत दिनांक 3 फरवरी को प्रात: 7 से 11 बजे तक उपस्थित होंगी। प्रदर्शनी में प्रवेश हेतु आवेदन कर पंजीयन कराना आवश्यक होगा। प्रदर्शनी में रखे जाने वाले प्रदर्शों के श्रेणियों की नियमावली कार्यालयीन समय में उप संचालक उद्यान कोठी परिसर उज्जैन से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। प्रत्येक श्रेणी के प्रदर्शों में प्रतियोगिता होगी तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा। शासकीय संस्थाएं, निजी संस्थाएं, शासकीय एवं निजी नर्सरी, पुष्प उत्पादक, रोज सोसायटी एवं व्यावसायिक कंपनियों से अपील की गई है कि वे इस प्रदर्शनी में अधिकाधिक प्रदर्शों के साथ भाग लेकर आयोजन को सफल बनायें। अधिक जानकारी हेतु उप संचालक उद्यानिकी श्री पीएस कनेल से 9893106252 पर तथा वरिष्ठ उद्यानिकी अधिकारी श्री सुभाष श्रीवास्तव से 9826234123 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि प्रदर्शनी में रखे जाने वाले सेम्पलों को छह श्रेणी में विभक्त किया गया है। भाग-1 में गुलाब वर्ग-1, हाइब्रिड टी कट फ्लावर, वर्ग-2 फ्लोरिबंडा कट फ्लावर, वर्ग-3 मिनीएचर कट फ्लावर, भाग-2 में मौसमी पुष्प जिसमें सेवन्ती, बिजली, गेंदा, गेंदी, डहेलियर बीजू, अस्टर, सिटविलियम, डायथम, केंडिफ्ट, लार्कस्पर, एन्ट्रीहायनम, ल्यूपिन, स्टॉक, कैलेंडूला, पेपर फ्लावर व अन्य किस्म के पुष्प शामिल हैं। भाग-3 में कट फ्लावर, डच रोज, जरवेरा, रजनीगंधा, ग्लेडुलाई तथा स्टाटिस शामिल हैं। इसी तरह भाग-4 पुष्प गमला में जीनिया, फ्रेंच मेरिगोल्ड, डहेलिया, साल्विया, गिलार्डिया, जरबेरा, इम्प्रेशन, गुलाब हाइब्रिड, गुलाब मिनीएचर, फ्लोरिबंडा, पॉलीएंथा व अन्य गमले हैं। इसी तरह भाग-5 बोंसाई में फ्लावरिंग, फुटिंग, फोलिएज, फॉरेस्ट ग्रुप, भाग-6 में हार, अजगर, कलात्मक, वरमाला, गुलदस्ता, वेणी, गजरा, पुष्प रंगोली शामिल हैं।