top header advertisement
Home - उज्जैन << सेवा निवृत्त कर्मचारियों का सम्मान किया गया

सेवा निवृत्त कर्मचारियों का सम्मान किया गया


    उज्जैन । उज्जैन जिले में जनवरी माह में 35 अधिकारी-कर्मचारी सेवा निवृत्त हुए। इनमें से 27 कर्मचारियों का स्वागत सम्मान आज मेला कार्यालय स्थित सभागृह में आभार कार्यक्रम के तहत किया गया। कार्यक्रम में एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री रजनीश श्रीवास्तव ने शाल, श्रीफल, अन्न के पैकेट एवं हार पहनाकर कर्मचारियों को सम्मानित किया तथा उनके स्वत्वों के दस्तावेज उन्हें भेंट किये। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने कहा कि शासकीय सेवा वर्तमान में चुनौतीपूर्ण हो रही है। सेवा निवृत्ति बिना व्यवधान के प्राप्त करना निश्चित रूप से शासकीय कर्मचारी द्वारा की गई सेवाओं का प्रतिफल है। उन्होंने सेवा निवृत्त हो रहे कर्मचारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अन्त में आभार संयुक्त कलेक्टर श्री रजनीश श्रीवास्तव ने माना।

    जनवरी माह में सेवा निवृत्त हुए कर्मचारियों में शहजाद फातिमा, राजेन्द्र गड़करी, कमलेश दुबे, अकबरी बेगम, अंबाराम जोशी, विजयलक्ष्मी दवे, वेदीराम अटोलिया, राजेन्द्रसिंह केलवा, महेश पेंढारकर, शारदा सिरवैया, अन्नमा कुरियन, चन्द्रकान्ता सोनटक्के, धापू तिवारी, मायाबाई, विमला अग्रवाल, उर्मिला बैरागी, सावित्री सोलंकी, वचनसिंह सिसौदिया, मेहरसिंह पंवार, ज्योति दसोंधि, रामभरोसे, जगदीशप्रसाद चौधरी, सत्यनारायण पाठक, सैफुरहमान खान, विक्रमसिंह तोमर, शहादत खान, निर्मला श्रीवास्तव शामिल हैं।

Leave a reply