top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रिंटेड फ्लेक्स होर्डिंग के लिये ऑनलाइन ई-टेण्डर की दरें आमंत्रित

प्रिंटेड फ्लेक्स होर्डिंग के लिये ऑनलाइन ई-टेण्डर की दरें आमंत्रित



    उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मन्दिर में वर्ष 2017-18 में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों और मन्दिर में व्यवस्थाओं पर लगने वाले प्रिंटेड फ्लेक्स होर्डिंग्स प्रदाय करने के लिये सम्बन्धित व्यवसाईयों से ई-टेण्डर के माध्यम से ऑनलाइन दरें आमंत्रित की गई हैं। अधिक जानकारी के लिये सम्बन्धित व्यवसाई टेण्डर डॉक्यूमेंट क्रय करने एवं बिड प्रस्तुत करने की तिथि ई-टेण्डरिंग पोर्टल www.mpeproc.gov.in पर देखी जा सकती है। पोर्टल में उल्लेखित तिथि अनुसार ही व्यवसाई अपनी कार्यवाही सुनिश्चित करें। कार्य की अनुमानित लागत 02 लाख रूपये है। अमानत राशि 04 हजार रूपये और टेण्डर डाक्यूमेंट की लागत 01 हजार रूपये निर्धारित की गई है।

Leave a reply