संकट की घड़ी में सरकार किसानों के साथ
उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ओला प्रभावित किसानों को सहायता दिलवाने के हरसंभव प्रयास किए जायेंगे। संकट की घड़ी में सरकार किसानों के साथ है, किसान धैर्य रखें। किसानों की फसलों का जायजा सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री लालसिंह आर्य एवं जिला प्रशासन द्वारा गठित दलों के माध्यम से खेत-खेत पर जाकर करवाया जा रहा है। प्रभावित हर किसान को सर्वे के अनुसार सहायता अवश्य मिलेगी। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमित फसलों को भी सहायता दिलवाई जायेगी।
राज्य मंत्री श्री लालसिंह आर्य ने कहा कि ओला प्रभावित ग्रामों का विगत तीन दिन से भ्रमण किया जा रहा है। प्रभावित किसानों की फसलों को खेत-खेत जाकर देखने की कार्यवाही की गई है। कलेक्टर द्वारा गठित टीमें किसानों की फसलों के नुकसान का जायजा ले रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर खराब होने से कार्यक्रम में नहीं पहुँच पाए।
राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य ने कहा है कि किसानों के आवेदन का निराकरण संबंधित विभागों के माध्यम से करवाया जायेगा। उन्होंने कहा है कि जिन ओला प्रभावित किसानों द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा करवाया गया, उन्हें बीमा कंपनियों के माध्यम से सहायता दिलवाने की कार्यवाही शुरू की जा चुकी है।