अब देशी-विदेशी मदिरा दुकानों की नीलामी ई-टेण्डर से
उज्जैन । राज्य शासन द्वारा प्रदेश में वर्ष 2017-18 के लिये देशी-विदेशी मदिरा दुकानों की नीलामी ई-टेण्डर से करवाने का निर्णय लिया गया है। इससे मदिरा दुकानों की नीलामी में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता आयेगी। नयी व्यवस्था से ठेकेदारों का कार्टेलाइजेशन और मिली-भगत पर प्रतिबंध लगेगा। साथ ही प्रदेश के आबकारी राजस्व में भी वृद्धि होगी।
ई-टेण्डर व्यवस्था की जिम्मेदारी राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम को सौंपी गयी है। नीलामी में शामिल होने वाले व्यक्ति निगम के पोर्टल www.mpeproc.gov.in पर अपना पंजीयन करवा सकते हैं। नयी व्यवस्था का 51 जिले के आबकारी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिलवाया गया है। इच्छुक आबकारी दुकानों के 250 से अधिक लायसेंसधारियों ने 16 से 24 जनवरी तक ई-टेण्डर की प्रक्रिया का प्रशिक्षण लिया है। इस प्रक्रिया में ऑनलाइन और ऑफलाइन धरोहर राशि जमा करने का भी विकल्प है।