प्रदेश में मदरसों का आधुनिकीकरण
उज्जैन । मध्यप्रदेश में मदरसा बोर्ड में पंजीकृत 2164 मदरसों का आधुनिकीकरण किया गया है। इन मदरसों में कार्यरत शिक्षकों को 20 दिवसीय प्रशिक्षण भी दिलवाया गया है। शाला आकस्मिक-निधि से प्राथमिक स्तर के मदरसे को 5000 एवं माध्यमिक शाला स्तर के मदरसे को 7000 रुपये की राशि उपलब्ध करवायी गयी है। इन मदरसों में कक्षा-एक से आठ तक दर्ज करीब 2 लाख बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य-पुस्तकें भी उपलब्ध करवायी गयी हैं।