अब चिंतामन गणेश मंदिर में भी शुरू होगा महाकाल मंदिर की प्रसादी का काउंटर
उज्जैन | महाकाल मंदिर के विस्तार और भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए चिंतामन गणेश मंदिर में भी महाकाल का लड्डू प्रसादी काउंटर शुरू किया जाएगा। यह बात ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने रविवार को पल्स पोलियो अभियान के दौरान महाकालेश्वर मंदिर परिसर में कही। उन्होंने कहा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ महाकाल मंदिर के अलावा चिंतामन गणेश मंदिर में भी अधिक होती है। इस कारण से वहां भी एक काउंटर हो जिससे श्रद्धालुओं को महाकाल का प्रसाद आसानी से उपलब्ध हो सके। इस संबंध में कलेक्टर संकेत भोंडवे ने संबंधित अधिकारी को चिंतामण गणेश मंदिर में काउंटर स्थापित करने के निर्देश दिए।