top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 27880 के नीचे, निफ्टी 8635 के आसपास

सेंसेक्स 27880 के नीचे, निफ्टी 8635 के आसपास


मुस्लिम देशों पर अमेरिका के सख्त रवैये से ग्लोबल बाजार सहम गया है। अमेरिका और यूरोप के बाजारों में मायूसी छाई हुई है। एशियाई बाजारों में आज निक्केई और एसजीएक्स निफ्टी दोनों ही लाल निशान में बने हुए हैं। उधर उत्पादन बढ़ने से क्रूड गिर गया है और ये 1 फीसदी गिरकर 53.17 पर कारोबार कर रहा है। वहीं लगातार जारी गिरावट के बाद सोना संभलता दिख रहा है और इसका भाव 1189.4 डॉलर पर नजर आ रहा है। इन कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों का आगाज भी गिरावट के साथ ही हुआ था। फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में दिख रहे हैं। सेंसेक्स 5 अंकों की कमजोरी के साथ 27880 के स्तर के नीचे दिख रहा है। जबकि निफ्टी सपाट चाल के साथ 8635 के आसपास नजर आ रहा है।

बाजार में आज कमजोर संकेतों के बावजूद छोटे और मझोले शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

आज के शुरुआती कारोबार में बैंक निफ्टी में सुस्ती दिख रही है हालंकि कि ये हरे निशान में दिख रहा है। बैंक निफ्टी 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 19725 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.3 फीसदी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। बाजार को आज एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी शेयरों से सपोर्ट मिल रहा है। वहीं ऑटो, आईटी और मेटल शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है।

निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.5 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.5 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.2 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के आईटी इंडेक्स में करीब 1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.3 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 5 अंक की गिरावट के साथ 27877 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 5 अंक की गिरावट के साथ 8635 के स्तर पर सपाट होकर कारोबार कर रहा है।

 

Leave a reply