पति ने लगाई पत्नी के बालों में हरि मिर्ची
भारत विकास परिषद के पारिवारिक मिलन समारोह में हुए अनूठे आयोजन
उज्जैन। भारत विकास परिषद का पारिवारिक मिलन समारोह उजड़खेड़ा हनुमान मंदिर बड़नगर रोड़ पर संपन्न हुआ। जिसमें संस्था के छोटे बच्चों से लेकर महिला-पुरूषों ने पारिवारिक माहौल में आनंद के साथ उत्सव मनाया।
सर्वप्रथम छोटे बच्चें के गेम्स एक मिनिट कार्यक्रम रखा। विजेता बच्चों को तत्काल पुरस्कार अतिथि पूर्व मजिस्ट्रेट आर.सी. घाटिया व संस्था अध्यक्ष एस.एन. चौधरी द्वारा प्रदान किये गये। राष्ट्रीय कवि दिनेश दिग्गज ने सहपत्निक कविताओं के माध्यम से सदस्यों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया। कार्यक्रम में संयोजक दीपक मित्तल व चिराग शाह, एस.एन. चौधरी, राजेश घाटिया, मोहन राजवानी, सीमा पोरवाल, सुधा गुप्ता, आरती पारलेचा व सीमा शर्मा उपस्थित थीं। दीपक हंसा राजवानी के अनुसार पुरूषों द्वारा महिलाओं के बालों में 1 मिनिट में हरि मिर्ची ज्यादा से ज्यादा लगाना जिसमें लगभग 25 कपलों ने भाग लिया। फुग्गा गेम में पति पत्नी द्वारा दोनों के बीच में गुब्बारा रखकर डांस करना था इसमें 55 कपलों ने हिस्सा लिया। अंत में हाउजी गेम में करीब 155 लोगों ने भाग लेकर कार्यक्रम को ओर भी रोमांचित कर दिया। समस्त खेलकूद गतिविधियां महिला शक्ति द्वारा करवाये गये।