top header advertisement
Home - उज्जैन << नागेश्वर धाम में होगी शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा

नागेश्वर धाम में होगी शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा


2 फरवरी को हेमाद्री स्नान से होगा पांच दिवसीय महोत्सव प्रारंभ-6 को प्राण प्रतिष्ठा
उज्जैन। कानीपुरा रोड़ स्थित नागेश्वर धाम में आदि अनंता नंद भगवान महादेव ‘नागेश्वर महादेव’ की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का 5 दिवसीय भव्य आयोजन 2 फरवरी से प्रारंभ होगा। 6 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी।

कार्यक्रम संयोजक अनिल जैन कालूहेड़ा ने बताया कि नागेश्वर धाम के नागरिकों के सहयोग से 5 दिवसीय इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को सफल बनाने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 2 फरवरी को हेमाद्री स्नान, दश विधि स्नान, प्रायश्चित कर्म, 3 फरवरी को देवस्थापना देवपूजन, 4 को देवपूजन अग्नि स्थापना प्रतिमाओं का महास्नान जलाधिवास हेतु, 5 फरवरी को कलश यात्रा क्षीरसागर से प्रारंभ होगी। इसी दिन ज्वलंत शर्मा द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। 6 फरवरी को पूर्णाहुति, कलशारोहण एवं महाभंडारा होगा। प्रतिदिन सुबह 5 बजे आरती एवं शाम को 5 से 8 बजे के बीच भजन संध्या होगी। नागेश्वर धाम कॉलोनी के समस्त रहवासियों ने आयोजन को सफल बनाने की अपील करते हुए शहर के धर्मालुजनों से आयोजनों में भाग लेने का अनुरोध किया है।

Leave a reply