ऊर्जा मंत्री श्री जैन के हाथों बच्चों ने पी पोलियो निरोधक दवा
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में रविवार 29 जनवरी को देशभर में आयोजित पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन के द्वारा बच्चों को पोलियो निरोधक दवाई पिलाकर अभियान के प्रति जागरूकता फैलाई। इस दौरान कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड़ तथा पुजारी श्री आशीष शर्मा आदि ने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.श्रीमती शशि गुप्ता तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.के.सी. परमार आदि उपस्थित थे।
छूटे हुए बच्चों को आज और कल दवा पिलाई जावेगी
पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत 29 जनवरी को 0 से 5 वर्ष तक के जो बच्चे पोलियो की दवाई पीने से छूटे हैं, उन्हें स्वास्थ्य विभाग का अमला आज सोमवार 30 एवं मंगलवार 31 जनवरी को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलायेगा। उल्लेखनीय है कि जिले में लगभग 2 लाख 82 हजार से अधिक बच्चों को दवाई पिलाई जायेगी।
महाकाल मंदिर की प्रसादी का काउन्टर चिन्तामण गणेश मंदिर में शुरू होगा
पल्स पोलियो अभियान के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में बच्चों को दवाई पिलाने के बाद ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने मंदिर के विस्तार एवं भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए शहर के प्राचीन मंदिर श्री चिंतामण गणेश मंदिर में लड्डू प्रसादी काउन्टर शुरू करने की बात कही। मंत्री श्री पारस जैन ने कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड महाकालेश्वर मंदिर के अलावा चिन्तामण मंदिर में भी अधिक होती है। इस कारण से वहां भी एक काउन्टर हो जिससे श्रद्धालुओं को महाकाल का प्रसाद आसानी से उपलब्ध हो सके। इस विषय में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने तत्काल संबंधित अधिकारी को आदेशित किया कि, जल्द से जल्द काउन्टर चिंतामण गणेश मंदिर में स्थापित किया जाये।