सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों के वारिसों को आर्थिक सहायता स्वीकृत
उज्जैन। अपर कलेक्टर उज्जैन द्वारा जिले में सड़क दुर्घटनाओं में मृत दो व्यक्तियों के वारिसों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसके तहत ग्राम भैंसोला तहसील खाचरौद निवासी तेजूराम की मृत्यु पर उनकी वारिस पत्नी मोहनबाई को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसके अलावा ग्राम ढाबलाहर्दू तहसील तराना निवासी श्याम की सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर उसके वारिस पिता रामेश्वर चौधरी को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।