top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पीएम मोदी आज करेंगे अपनी ‘मन की बात’, चुनाव आयोग ने शर्त पर दी अनुमति

पीएम मोदी आज करेंगे अपनी ‘मन की बात’, चुनाव आयोग ने शर्त पर दी अनुमति


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रेडियो पर 'मन की बात' के माध्यम से देश को संबोधित करेंगे. 'मन की बात' कार्यक्रम का ये 28वां प्रसारण होगा. इस बार इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी देश के छात्रों को संबोधित करेंगे और आगामी बोर्ड परीक्षा के विषय में बात करेंगे.

बता दें कि चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के एपिसोड को प्रसारित करने की मंजूरी इस शर्त पर दी है कि इसमें ऐसा कुछ नहीं कहा जाएगा जिससे उन पांच राज्यों के वोटर प्रभावित हों जहां आने वाले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं.

सरकार ने 'मन की बात' के अगले एपिसोड की मंजूरी लेने के लिए चुनाव आयोग से संपर्क किया था क्योंकि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर वहां आदर्श आचार संहिता लागू है. इन राज्यों में चार फरवरी और आठ मार्च के बीच विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.

पीएम मोदी रेडियो पर हर महीने के आखिरी रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर प्रसारित किया जाता है.

इससे पहले 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2016 की आखिरी मन की बात में देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी थी. नोटबंदी के फैसले के बाद से मन की बात कार्यक्रम का यह दूसरा संबोधन था. जिसमें पीएम मोदी ने देश में टेक्नोलॉजी, ई-पेमेंट और ऑनलाइन पेमेंट का उपयोग करने की जागरूकता पर जोर दिया था.

Leave a reply