निःशुल्क ध्यान शिविर में हुआ भजन संध्या का आयोजन
उज्जैन। सहजयोग का निःशुल्क ध्यान शिविर एवं भजन संध्या का आयोजन शनिवार से प्रारंभ हुआ। भजन संध्या में यमुना नगर दिल्ली से प्रख्यात भजन गायक डॉ. राजेश युनिवर ने सुमधुर भजन सुनाए।
सहजयोग केन्द्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भागसीपुरा व्यायामशाम में प्रारंभ हुए निःशुल्क ध्यान नए साधकों को सहजयोग ध्यान की विधि बताई गई। आज रविवार को भी शिविर एवं भजन संध्या का आयोजन होगा।