top header advertisement
Home - उज्जैन << राष्ट्रीय अजा विभाग के प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस अजा कार्यकर्ताओं से किया आव्हान

राष्ट्रीय अजा विभाग के प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस अजा कार्यकर्ताओं से किया आव्हान


संगठित रहकर कांग्रेस के हर मिशन को प्राप्त करो

उज्जैन। शहर जिला कांग्रेस अजा विभाग के तत्वावधान में शहर कांग्रेस कार्यालय पर सैकड़ों अजा विभाग के कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। राष्ट्रीय अजा विभाग के सचिव व प्रदेश प्रभारी जयदीप कालिया, प्रदेश कांग्रेस अजा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी व अजीत बौरासी ने अजा विभाग की बैठक को संबोधित किया।
शहर कांग्रेस के अजा विभाग अध्यक्ष सुरेन्द्र मरमट के अनुसार जयदीप कालिया ने बैठक को संबोधित करते हुए बाबा साहब के विजन के बारे में बताया तथा अजा कार्यकर्ताओं को संगठित रहकर कांग्रेस के हर मिशन को पूर्ण करने हेतु अथक प्रयास करने का कहा। सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा दलितों पर ज्यादतियां की जा रही हैं। हमें दलितों के उत्थान हेतु हरसंभव प्रयास करने होंगे। संचालन दीपक मेहरा ने किया। बैठक में पूर्व राज्यमंत्री बाबूलाल मालवीय, पूर्व विधायक रामलाल मालवीय, हाफिज कुरैशी, ओमप्रकाश लोट, बाबूलाल गोठवाल, जितेन्द्र तिलकर, तेजकरण बिलोनिया, कमलेश बिलोनिया, माया मालवीय, वंदना मिमरोट, रीता सारवान, सुनील गोठवाल, सतीश मरमट, आशीष भदाले, चुन्नीलाल धेर्या, अनिल देवधरे, मदनलाल गुजराती, ओमप्रकाश नागवंशी, विरेन्द्र गौसर, राजू नागवंशी, आत्माराम मालवीय, राजेन्द्र कुवाल, पप्पू बौरासी, लोकेश झांझोट, दीपक झांझोट, विक्रम सिसौदिया, राबीन संस डेविड, संजय ठाकुर, राजेन्द्र मरमट, योगेश, सतीश मरमट आदि उपस्थित थे। आभार राजकुमार खलिफा ने माना। 

Leave a reply