top header advertisement
Home - उज्जैन << महाराष्ट्र समाज के स्नेह सम्मेलन में सिंहस्थ में सेवा देने वालों का सम्मान

महाराष्ट्र समाज के स्नेह सम्मेलन में सिंहस्थ में सेवा देने वालों का सम्मान



उज्जैन। महाराष्ट्र समाज उज्जयिनी के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में महाराष्ट्र समाज के 2015-16 में विविध क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त करने वालों का अभिनंदन किया गया।
सचिव सुहास बक्षी के अनुसार कार्यक्रम की शुरूआत ध्वजारोहण से हुई। तत्पश्चात रागिनी भागवत, पिंटू कसेरा, निलाम नलवड़े, स्तुति भागवत, प्राजगता जोशी, सुदर्शन बर्वे ने मराठी हिंदी में राष्ट्र गीत की सराहनीय प्रस्तुति दी। स्तुति भागवत द्वारा ‘ए मेरे वतन के लोगों’ तथा साथी कलाकरों ने मी मराठी, मी मराठी गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात सिंहस्थ में सेवा देने वाले तैराक दल के गौरव गड़करी, श्रीधर कोरान्ने, प्रशिक्षण तैराक दल के मिलिंद पन्हालकर, कुंदा पन्हालकर, निलेश फडर्नीस, प्रमोद कानड़कर, विजय कानड़कर, राजेश साकोरिकर, सुशील मुले, संजय दिवटे, संजय वेगुर्लेकर, दिलीप केकरे, उल्लास मांजरेगर, दिगंबर वेगुर्लेकर, शाहपुरकर का अभिनंदन किया। अध्यक्षता वृंदा काले ने की तथा विशेष अतिथि के रूप में दिवाकर नातू, प्रतीक सोनलवकर, डॉ. मुजुमदार थे। संचालन तृप्ती वैद्य, डॉ. अश्विन भागवत, भूषण नाईक, गोपाल महाकाल ने किया। 

Leave a reply