महाकाल मन्दिर के 13 अधिकारी-कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ
उज्जैन । कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री संकेत भोंडवे के निर्देश के परिपालन में शनिवार 28 जनवरी को महाकाल प्रवचन हॉल में स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बोर्ड के द्वारा महाकाल मन्दिर के 65 वर्ष से अधिक की आयु के 13 अधिकारी-कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण में उक्त समस्त अधिकारी-कर्मचारी स्वस्थ पाये गये। उल्लेखनीय है कि मेडिकल बोर्ड के समक्ष 14 अधिकारी-कर्मचारियों को उपस्थित होने के निर्देश मन्दिर प्रशासक श्री अवधेश शर्मा ने दिये थे। इनमें से एक कर्मचारी श्री मोहन मिस्त्री अवकाश पर हैं।
उल्लेखनीय है कि श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रभारी प्रशासक श्री अवधेश शर्मा ने इस सम्बन्ध में महाकाल मन्दिर के 65 वर्ष से अधिक आयु के सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री एसपी दीक्षित, सुश्री सरला चौहान, श्री बीएस पांचाल, श्री सीके शास्त्री, श्री अशोक शिन्दे, श्री दिग्विजय जोशी, श्री कुलदीप जोशी, श्री मुरलीधर पांचाल, श्रीमती कला गुर्जर, श्रीमती लक्ष्मीबाई, श्रीमती कमला शर्मा, श्रीमती कुसुम यादव एवं श्री कालूराम सिरोलिया का मेडिकल बोर्ड द्वारा परीक्षण करने के निर्देश दिये थे।