top header advertisement
Home - उज्जैन << ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने पल्स पोलियो जनजागृति रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया

ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने पल्स पोलियो जनजागृति रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया



बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जायेगी
    उज्जैन । प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ.शशि गुप्ता द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि पल्स पोलिया अभियान के एक दिन पूर्व जनजागृति रैली का आयोजन किया गया। रैली को हरी झण्डी ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, विधायक डॉ.मोहन यादव एवं रोगी कल्याण समिति के सदस्य श्री राजेश बोड़ाना द्वारा दिखाई गई।

    रैली में बीएससी नर्सिंग महाविद्यालय की छात्राओ ने भाग लिया। रैली में छात्राओ के हाथ में पोलियो की दवा पिलाने हेतु अपील की तख्तियां थीं। पल्स पोलियो का प्रथम चरण 29 जनवरी को एवं द्वितीय चरण 02 अप्रैल को होगा और इसमें बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। रैली में छात्राओ द्वारा पल्स पोलियो से संबंधित नारे लगाये जा रहे थे। रैली के आगे प्रचार-प्रसार हेतु तैयार किया गया पोलिया रथ चल रहा था, जिस पर टीकाकरण से संबंधित संदेश एवं गीत बजाये जा रहे थे। 

    इस अवसर पर मंत्री श्री जैन ने लोगों से अपील की है कि वे शून्य से पांच वर्ष की उम्र के सभी बच्चों को 29 जनवरी को प्रातःकाल पोलियो बूथ पर ले जाकर दवा अवश्य पिलायें। मंत्री श्री जैन एवं विधायक डॉ.यादव द्वारा प्रातः 9 बजे महाकाल मन्दिर से अभियान का शुभारम्भ बच्चों को दवा पिलाकर किया जायेगा। 

    इस अवसर पर विधायक डॉ.यादव द्वारा बताया गया कि भारतवर्ष पोलियो मुक्त घोषित हो चुका है, लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान में कुछ बच्चे पोलियो से ग्रसित पाये गये है। अतः देश को पोलियो मुक्त बनाये रखने के लिये हमें लगातार बच्चो को दवा पिलाना है, ताकि पोलियो की बीमारी से लड़ने की बच्चो में शक्ति रहे।

Leave a reply