top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला स्तरीय फिलाटेली डाक टिकिट प्रदर्शनी 11 फरवरी से

जिला स्तरीय फिलाटेली डाक टिकिट प्रदर्शनी 11 फरवरी से



    उज्जैन । अवन्तिका डाक उत्सव के तहत जिला स्तरीय फिलाटेली डाक टिकिट प्रदर्शनी 11 फरवरी से आयोजित की जायेगी। यह दो दिवसीय प्रदर्शनी उज्जैन की कालिदास अकादमी में आयोजित होगी। इसमें उज्जैन जिले के शासकीय तथा अशासकीय हायर सेकेण्डरी तथा मिडिल स्कूलों के विद्यार्थी सम्मिलित होंगे।

    अधीक्षक डाकघर उज्जैन श्री केएस तोमर ने बताया कि प्रदर्शनी में डाक विभाग द्वारा जारी टिकिटों के माध्यम से भारतवर्ष के इतिहास में वैज्ञानिक, महान नेता, सांस्कृतिक विरासत, कलात्मक गतिविधियां तथा जीव-जन्तुओं की जानकारी प्रदर्शित की जायेगी। किंग ऑफ हॉबिज यानी डाक टिकिट संग्रह के बारे में दिलचस्प जानकारी मिलेगी, जो स्टूडेंट के लिये अत्यन्त उपयोगी है। प्रदर्शनी के दौरान आयोजित की जाने वाली क्विज प्रतियोगिता शाम 4 से 5 बजे तक होगी। इसमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। मध्य प्रदेश के सामान्य ज्ञान, फिलाटेली तथा डाक विभाग की सामान्य जानकारी से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर रहेंगे। स्टेम्प डिजाईन प्रतियोगिता 12 फरवरी को प्रात: 10 से 11 बजे तक होगी। प्रथम वर्ग में कक्षा पहली से पांचवी के विद्यार्थियों हेतु पर्यावरण की थीम रहेगी। द्वितीय वर्ग में कक्षा छटी से 10 के विद्यार्थी सम्मिलित रहेंगे। इसकी थीम कैशलेस इण्डिया रहेगी। इसी दिवस पत्रलेखन प्रतियोगिता भी दोपहर 12 से एक बजे तक आयोजित होगी। इसके प्रथम वर्ग में कक्षा पांचवी से आठवी के विद्यार्थी एवं द्वितीय वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी शामिल होंगे। स्वच्छता में उज्जैन के प्रयास सन्दर्भ को लेकर इसकी थीम ‘बच्चों की पाती प्रधानमंत्री के नाम’ रहेगी। 

Leave a reply