top header advertisement
Home - उज्जैन << नवीन अन्तर्राज्यीय बस टर्मीनल की डीपीआर बनाने के निर्देश जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

नवीन अन्तर्राज्यीय बस टर्मीनल की डीपीआर बनाने के निर्देश जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न



    उज्जैन । जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज सिंहस्थ मेला कार्यालय में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि अन्तर्राज्यीय परिवहन के लिये बस टर्मीनल नानाखेड़ा पर बनाया जाये। इस टर्मीनल की डीपीआर बनाने के निर्देश नगर निगम को दिये गये हैं। बैठक में महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, विधायक डॉ.मोहन यादव, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेश परमार, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य श्री महेन्द्र गादिया, श्री महेश खंडेलवाल, श्री जगदीश पांचाल, श्री प्रकाश शर्मा, श्री इकबालसिंह गांधी, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री अवधेश शर्मा, आरटीओ श्री मनोज तेहनगुरिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

    बैठक में शहर के विभिन्न स्थानों पर पेड पार्किंग बनाने पर चर्चा की गई तथा इनका चिन्हांकन करने के निर्देश दिये गये। ऑटो रिक्शा के प्रीपेड बूथ माधव नगर स्टेशन एवं गोपाल मन्दिर पर प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया। इसी के साथ शहर के मुख्य चौराहों पर वर्तमान में चल रहे ट्रैफिक सिग्नलों का पालन कराने के लिये पुलिस बल तैनात करने एवं पाईप फैक्टरी चौराहा तथा शान्ति पैलेस होटल के पास बायपास के यहां नये सिग्नल लगाने का निर्णय लिया गया।

सीएनजी एवं डीजलचलित वाहनों के टर्मीनल तय
    बैठक में सीएनजी से चलने वाले शहरी क्षेत्र में मैजिक वाहनों एवं डीजलचलित ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले डीजल मैजिक वाहनों के टर्मीनल शहर की चार दिशाओं में तय कर दिये गये हैं। इसके अनुसार मक्सी रोड पर पांड्याखेड़ी के समीप तक ही ग्रामीण क्षेत्र के डीजल मैजिक आ पायेंगे। इसी तरह आगर रोड पर मकोड़ियाआम तक, इन्दौर रोड पर काला पत्थर तक तथा देवास रोड पर अभिलाषा कॉलोनी तक ही ग्रामीण क्षेत्र के वाहन आ-जा सकेंगे, शहरी क्षेत्र में इनका प्रवेश वर्जित रहेगा। इसी तरह शहरी क्षेत्र के सीएनजी वाहन भी इन्हीं टर्मीनलों तक आ-जा सकेंगे। दोनों ही तरह के वाहनों की पहचान के लिये अलग-अलग रंग की पट्टियां इन पर लगाई जायेंगी एवं इस नियम का कड़ाई से पालन किया जायेगा।

    बैठक में शहर में विकसित नवीन कॉलोनियों को लोक परिवहन उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में चर्चा की गई। इसके लिये परिवहन अधिकारी द्वारा रूट का निर्धारण कर दिया गया है। इस पर समिति में अन्तिम निर्णय न लेते हुए निर्देश दिये गये कि पूर्व में निर्धारित रूट पर ही वाहनों का संचालन ठीक से किया जाये। बैठक में सदस्यों द्वारा चौसठ योगिनी तक, ऋषि नगर होते हुए नानाखेड़ा तक एवं हरिफाटक से विद्यापति नगर तक अन्य सुदूर कॉलोनियों तक परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया। बैठक में इसी प्रकार ई-रिक्शा के मार्गों का निर्धारण करने पर भी चर्चा की गई। बैठक में उज्जैन शहर एवं अन्य कस्बों में ऑड-इवन फार्मूला लागू करने पर चर्चा की गई एवं इस पर बाद में विचार करने का निर्णय लिया गया।

    बैठक में अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि शहर के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र लिखा जाये कि उनके यहां कोई भी युवा छात्र बगैर लायसेंस एवं हेलमेट के दोपहिया वाहन न चलाये। बैठक में जानकारी दी गई वर्तमान में ऑनलाइन येलो कार्ड बनाये जा रहे हैं तथा अब तक 542 कार्ड बन चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्र में भी येलो कार्ड तेजी से बनाने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिये गये हैं।

शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिये स्कॉड का निर्माण
    बैठक में कलेक्टर ने एडीएम को निर्देश दिये कि वे एकनायब तहसीलदार के नेतृत्व में उज्जैन शहर में अतिक्रमण विरोधी स्कॉड का निर्माण करें। इसमें सहायक पुलिस निरीक्षक, नगर निगम की ओर से दारोगा की पदस्थी की जाये। ये स्कॉड निरन्तर अतिक्रमण हटाने का कार्य करेगी। बैठक में कलेक्टर द्वारा बीएसएनएल व एमपीईबी को निर्देशित किया कि वे शहर में अनुपयोगी हो चुके पोल्स को 10 फरवरी तक हटा ले। नहीं हटाने की दशा में इन्हें नगर निगम द्वारा जप्त कर लिया जायेगा। कलेक्टर ने नवनिर्मित रोटरियों के सौन्दर्यीकरण के लिये इन्हें नगर निगम को हस्तांतरित करने के निर्देश दिये। साथ ही लोक निर्माण विभाग, नगर निगम को शहर में अनावश्यक लगे हुए साइन बोर्ड को हटाने को कहा है।

    बैठक में सबसे पहले पूर्व बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रतिवेदन में बताया गया कि विगत बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार नगर पालिक निगम द्वारा वर्ष 2010 में क्रय की गई 39 सीएनजी बसें टाटा मोटर्स के अधिकृत सर्विस सेन्टर से ठीक करवा कर ऑनरोड की जा चुकी हैं। वर्तमान में ई-रिक्शाओं का संचालन शहर के व्यस्ततम मार्गों पर हो रहा है तथा सीएनजी मदर स्टेशन से सीएनजी की पर्याप्त आपूर्ति हो रही है। उज्जैन शहर में वर्तमान में लगभग 451 सीएनजी चलित मैजिक एवं लगभग 1450 सीएनजी ऑटो हैं। वाहन के विक्रय के समय ही क्रेताओं को हेलमेट प्रदाय करने के निर्देश सभी डीलरों को दिये जा चुके हैं। चारपहिया वाहन हेतु नोव्हीकल झोन एवं एकांगी मार्ग के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों का पालन कराया जा रहा है।

Leave a reply