शपथ ग्रहण समारोह में दिव्यांगों ने दी प्रस्तुति
Ujjain @ श्री पदमावती महिला मंडल का शपथ ग्रहण हुआ। दिव्यांग बच्चों ने राष्ट्रभक्ति पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी। स्वागत नृत्य प्रियांशी गंगवाल व देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुति नीलू बागड़िया ने दी। शपथ अधिकारी डॉ. सविता दीदी ने कार्यकारिणी के साथ संगीता सोगानी को अध्यक्ष, डॉली बोहरा को सचिव, सुरभि सेठी को कोषाध्यक्ष पद पर शपथ दिलाई। पिछले वर्षों में श्रेष्ठ गतिविधियों के लिए सदस्यों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में हाऊजी और अन्य मनोरंजक गेम्स भी हुए। डॉ. संविता जैन का सम्मान किया गया।