खाद बीज पाईप कीटनाशक दवाई संघ ने किया मंडी में ध्वजारोहण
उज्जैन। 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर खाद बीज पाईप कीटनाशक दवाई संघ मंडी के तत्वावधान में स्वच्छता के संकल्प के साथ ध्वजा रोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकाश तल्लैरा महामंत्री, विशेष अतिथि के रूप में दिलीप गुप्ता, राजेंद्र राठौर, चंदू भाई यादव, जितेंद्र अग्रवाल, संतोष अग्रवाल आदि उपस्थित थे। मनीष जैन (गांवडी) ने बताया कि प्रथम बार संघ द्वारा 26 जनवरी ध्वजा रोहण का कार्यक्रम मंडी में रखा। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि को झंडे का प्रतीक चिन्ह वाला बेच अभय मेहता ने लगाकर की। मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों ने सभी उपस्थित व्यापारी भाईयों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उसके बाद सभी ने 11.25 पर ध्वजा रोहण किया एवं सभी व्यापारी भाईयों को डस्टबिन वितरित किये। इस अवसर पर अभय दाता, मुकेश बंसल, दिलीप जैन, नरेंद्र सिंह चावडा, मोहन (दद्दू), सुभाष पाटीदार, आनंद बडेरा उपस्थित थे।