जांगीड़ ब्राह्मण मारवाड़ी विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष बने शर्मा
उज्जैन। जांगीड़ ब्राह्मण मारवाड़ी विश्वकर्मा समाज की बैठक भाट गली विश्वकर्मा मंदिर पर शुक्रवार को आयोजित की गई। जिसमें समाजजनों ने सर्वसम्मति से विजय शर्मा (राणगा) को अध्यक्ष मनोनीत किया। बैठक में जवाहरलाल जांगीड़, बालकृष्ण शर्मा, कैलाश नारायण शर्मा, चम्पालाल शर्मा, रमेशचंद्र लखेरा, जगदीश बोदलिया, मांगीलाल डागरा, कमल बामनिया, हरीश बामनिया, धीरज देमन, रामेश्वर राणगा, नेमीचंद बरड़वा, कांतिलाल हायल, ओम चवेल, भगवतीलाल हायल, कमल बोदलिया, राजेश राणगा, बाबूलाल देमन, लखन, जगदीश कवलेचा, ओमप्रकाश नागल, ललित राणगा, हीरालाल बूड़ल, अशोक जेंपीग, चम्पालाल करेल आदि उपस्थित थे।