top header advertisement
Home - उज्जैन << गणतंत्र दिवस पर हुआ सम्मान

गणतंत्र दिवस पर हुआ सम्मान



उज्जैन। गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र समाज उज्जयिनी के तत्वावधान में अमर शहीद राजाभाउ महाकाल स्मरणार्थ ध्वजारोहण तथा वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन क्षीरसागर स्थित तिलक स्मृति मंदिर महाराष्ट्र समाज भवन पर कियागया।
प्रातः 8.30 बजे ध्वजारोहण सिंहस्थ प्राधिकरण अध्यक्ष दिवाकर नातू के मुख्य आतिथ्य तथा वृंदा काले की अध्यक्षता में हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत रागिनी भागवत के शिष्यों के सुमधुर गायन से हुई। सिंहस्थ महाकुंभ में तैराकी समूह में अपनी सेवा प्रदान करने वाले 11 समाजसेवकों तथा स्काउट एवं गाइड के माध्यम से अपनी सेवा प्रदान करने वाले 9 समाजसेवकों का सम्मान किया गया। इसके पश्चात देश विदेश में खेल तथा नृत्य के माध्यम से अपनी उत्कृष्ठ कला पर महामहिम, राज्यपाल तथा मंत्रियों के हाथों पुरस्कार पाने वाले समाजजनों का सम्मान किया गया। इसके अतिरिक्त समाज में हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में अभूतपूर्व व्यवस्था प्रबंधन के लिए चुनाव समिति का अभिनंदन किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम के अंत में निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। संयोजन भूषण नाईक तथा गोपाल महाकाल द्वारा किया गया। संचालन तृप्ति वैद्य ने किया

Leave a reply