स्वामी विश्वात्मानंद महाराज के जन्मोत्सव पर महाआरती
उज्जैन। स्वामी विश्वात्मानंद महाराज का जन्मदिन शुक्रवार दोपहर महाकाल मंदिर के पीछे स्थित अन्नक्षेत्र में मनाया गया। नरेन्द्रानंद महाराज, विद्यानंद महाराज, अजीत मंगलम, हरिसिंह यादव, रवि राय, श्याम जायसवाल, महेश तिलक, रामसिंह पटेल, प्रवीण पांचाल, प्रमोद जायसवाल, कविता मंगलम, सुनीमा यादव ने स्वामी विश्वात्मानंद का पूजन कर महाआरती की। पं. हितेश शुक्ल, पं. नितीन शर्मा द्वारा पूजन कराया गया। इस अवसर पर सुंदरकांड, भजन एवं महाप्रसादी का आयोजन हुआ। संतों को भोजन कराकर उन्हें दक्षिणा प्रदान की ग