मंदिर का ओटला तोड़ने के विरोध में दिया धरना
उज्जैन। नगर निगम कर्मचारियों द्वारा मालीपुरा स्थित श्री सिध्दवीर गणेश मंदिर का ओटला तोड़ दिया तथा मंदिर हटाने का प्रयास किया। जिसके विरोध में क्षेत्रवासी, मंदिर के भक्तमंडल सहित मुस्लिमजनों ने मंदिर के सामने ही धरना देकर कोतवाली सीएसपी को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। इस अवसर पर अरूण वर्मा, दीपक उपाध्याय, गोपालकृष्ण पांडे, दिनेश परमार, अभिषेक सोलंकी, जाहिद शेख, इकबाल भाई, अजहर उद्दीन, शोनू खान, राजीव शर्मा, रूपेश पंवार, अनिरूद्र पांडे, राहुल परमार, रोनक ठाकुर, गोलू ठाकुर, विकास परमार, आशीष सोलंकी, राजेश डोडिया, विकास परमार, उमेश परमार, प्रशांत शर्मा, विनय शांडिल्य, मनोज शांडिल्य, शेखर सुपेकर, राजेश यादव, गोपाल गुरू, प्रदीप नाहटा, धर्मेन्द्र परमार, रवि शर्मा, जितेन्द्र परमार, राजेन्द्र लश्करी, गुड्डूदा, शक्ति वर्मा, महेश जैन आदि उपस्थित थे।