top header advertisement
Home - उज्जैन << भारतीय वायु सेना को हराकर टेरीटोरिअल आर्मी ने जीता फेडरेशन कप

भारतीय वायु सेना को हराकर टेरीटोरिअल आर्मी ने जीता फेडरेशन कप



राष्ट्रीय साईकिल पोलो स्पर्धा में थल सेना ने तीसरा व महाराष्ट्र की टीम ने चौथा स्थान प्राप्त किया, पुणे से एयर वाईस मार्शल प्रदीप बापट भी पहुचे 
उज्जैन। अटल खेल मेले के अंतर्गत महानंदा नगर के स्पोर्ट्स एरीना में आयोजित साइकिल पोलो की राष्ट्रीय स्पर्धा (फेडरेशन कप) का समापन गुरुवार को हो गया। स्पर्धा के अंतिम दिन हुए फाइनल मुकाबले में टेरीटोरियल आर्मी ने भारतीय वायु सेना को एक गोल से हराकर फेडरेशन कप का खि़ताब जीत लिया। इससे पहले सेमीफाइनल मैच में बाहर हुई भारतीय थल सेना व महाराष्ट्र टीम के बीच तीसरे व चौथे स्थान के लिए मैच खेले गए। जिसमे भारतीय थल सेना ने महाराष्ट्र टीम को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया व महाराष्ट्र की टीम चौथे स्थान पर रही। इस अवसर पर पुणे से भारतीय वायु सेना के प्रदीप बापट भी पहुँचे।

सेमीफाइनल में भारतीय वायु सेना, थल सेना, प्रादेशिक सेना व महाराष्ट्र की टीमें पहुँची थी। पहला सेमीफाइनल थल सेना व प्रादेशिक सेना के बीच खेल गया था। जिसमे प्रदेशिक सेना ने थल सेना को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

दूसरा सेमीफाइनल वायुसेना व महाराष्ट्र के बीच हुआ। इसमें वायुसेना ने महाराष्ट्र को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच वायुसेना व प्रादेशिक सेना के बीच खेला गया जिसमे पाँच राउंड हुए। सभी राउंड में बढ़त बनाते हुए प्रादेशिक सेना ने भारतीय वायुसेना को 12-11 से हराकर फाइनल मैच जीत लिया और फेडरेशन कप अपने नाम कर लिया। स्पर्धा में अंतिम स्थान पर मध्य प्रदेश की टीम रही। सयोंजक विवेक उदगीर ने बताया अमर शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट संदीप जैन की स्मृति में 12 वीं राष्ट्रीय साइकिल पोलो स्पर्धा (फेडरेशन कप) का समापन अमर शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट संदीप जैन की पत्नी श्रुति जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष इक़बाल सिंह गांधी, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजपालसिंह सिसोदिया, उद्योगपति रमेश साबू, उज्जैन उत्तर विधायक प्रतिनिधि रजत मेहता आदि के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। अध्यक्षता सभापति सोनू गेहलोत ने की । इस दौरान स्पर्धा के संयोजक एल्डरमैन विवेक उदगीर ने तीन दिन आयोजित हुई स्पर्धा के सम्बन्ध में अतिथियो को जानकारी से अवगत करवाया। कार्यक्रम में जिला साइकिल पोलो एसोसिएशन के संरक्षक उल्लास वैद्य, उपाध्यक्ष प्रकाश पुरोहित, प्रबोध पंड्या, सचिव उत्कर्ष सिंह सेंगर, कोषाध्यक्ष कमल शर्मा, पूर्व साइकल पोलो खिलाडी पंकज जैन, म.प्र टीम के पूर्व कोच विवेक वैद्य, साइकिल पोलो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव गजानन बुरडे, संयुक्त सचिव सुनयना अतिथियों द्वारा प्रथम तीन विजेता टीम को ट्रॉफी व गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज़ मैडल प्रदान किये गए। स्पर्धा में 8 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन अनिल निकम ने किया। आभार जिला साइकिल पोलो एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय भावे ने माना।

Leave a reply