top header advertisement
Home - उज्जैन << गणतंत्र दिवस पर निकली रैली

गणतंत्र दिवस पर निकली रैली



उज्जैन। मक्सी रोड़ स्थित जूनियर जेडी स्कूल द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर रैली निकाली गई। रैली विद्यालय स्थल कंचन पुरा से निकली जो टॉवर चौक सहित विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई पुनः स्कूल प्रागंण में पहुंची। तत्पश्चात भाजपा नगर अध्यक्ष इकबालसिंह गांधी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सुरेश गिरी, पार्षद राजश्री जोशी, जितेन्द्र तिलकर, दिनेश जाटवा आदि उपस्थित थे। 

प्रतिभाशाली छात्राओं के साथ हुआ सेना के सेवानिवृत्त जवानों का सम्मान उज्जैन। तोपखाना में गणतंत्र दिवस पर रैली निकालकर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सेना के सेवानिवृत्त जवानों का सम्मान कर मिठाई वितरित की गई। 

वार्ड क्रमांक 32 के पार्षद मुजफ्फर हुसैन के नेतृत्व में मदार गेट स्थित शासकीय उर्दू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं हाथों में तिरंगा लेकर रैली लेकर निकली। रैली तोपखाना पहुंची रमेशचंद्र शर्मा, अर्जुनसिंह चंदेल, शहरकाजी खलीकुर्रहमान, डॉ. सनवर पटेल, विशाल राजौरिया, सय्यद फारूख, डॉ. मोढ़, आसिफ नागौरी और न्याज एहमद ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सेना के सेवानिवृत्त जवान गंगाराम वर्मा, शंकरलाल देथलिया, रामेश्वर वर्मा, रामेश्वर शर्मा के साथ प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया। समारोह में फेजान खान, बाबर खान, असरफ पठान, इकबाल नागौरी, पंकज मिश्रा, हेमंत व्यास, विनोद लाला, अमजद खान सहित बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित थे। 

Leave a reply