top header advertisement
Home - उज्जैन << शहर की यातायात व्यवस्था के लिए आरटीओ को ज्ञापन दिया गया

शहर की यातायात व्यवस्था के लिए आरटीओ को ज्ञापन दिया गया



उज्जैन। शहर के वरिष्ठ नागरिकों की संस्था पर्यावरण संरक्षण समिति ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकारी के साथ बैठक कर शहर की यातायात व्यवस्था के महत्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।
समिति के अध्यक्ष डॉ. विमल कुमार गर्ग के मुताबिक आरटीओ मनोज तेहनगुरिया के साथ समिति सदस्यों ने बैठक की और शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित करते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि शहर में हर कहीं ऑटो रिक्शा, टाटा मैजिक और बसें यात्रियों को उतारने एवं लेने के लिए रुक जाती हैं। अचानक रुकने से वाहनों के टकराने की घटनाएं होती हैं और यातायात बाधित होता है। यह सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है कि यह वाहन निर्धारित स्थानों पर ही रुकें। जैसे इंदौर की बसें हरि फाटक ब्रिज से आगे जगह-जगह रूककर सवारी बैठाती हैं। काला पत्थर चौराहा, शांति पैलेस  चौराहा, हरि फाटक पुल का मोड़ आदि जगह यह गलत है । इसके अलावा ऑटो रिक्शा मीटर से चलाए जाएं, प्रेशर हॉर्न पर प्रतिबंध लगाया जाए, शहर में शॉपिंग मॉल्स, स्कूल, कोचिंग, कॉलेज, धार्मिक स्थल, हॉस्पिटल के बाहर पार्किंग की व्यवस्था की जाए, ट्रैफिक प्वाइंट पर कर्मचारी पूरे समय मौजूद रहे यह सुनिश्चित किया जाए तथा भीड़ वाले स्थानों पर प्रशिक्षित कर्मचारियों की नियुक्ति हो इन बिंदुओं पर आधारित ज्ञापन पत्र सौंपा गया। ज्ञापन की प्रति अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात को भी सौंपी गई। आरटीओ ने आश्वासन दिया कि 28 जनवरी को होने वाली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इन उपयोगी बिंदुओं को अवश्य रखेंगे। इस अवसर पर समिति की श्रीमती प्रतिभा जोशी, डॉ. पुष्पा चौरसिया, एडवोकेट रजा अली सिद्दीकी उपस्थित थे। 

 

Leave a reply