top header advertisement
Home - उज्जैन << समन्वय परिवार ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

समन्वय परिवार ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान



उज्जैन। जैन सोशल ग्रुप समन्वय परिवार द्वारा हासामपुरा जैन तीर्थ ग्राम पंचायत के शासकीय विद्यालय में झंडावंदन किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को समन्वय परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह एवं मैडल प्रदान किये गये तथा विद्यालय में कालीन भेंट किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच अर्जुनसिंह सोलंकी एवं हासामपुरा तीर्थ के ट्रस्टी जयंतीलाल फाफरिया थे। इस अवसर पर ग्रुप अध्यक्ष सतीश जैन, सचिव आशीष नांदेचा, विजय बम्बोरी, नरेंद्र संचेती, केतन देसाई, पारस जैन, कमलेश जैन, सुनील रांका, कैलाश सुराणा, तरुण कोचर, अंकित जैन साथ ही संगिनी परिवार की सभी सदस्या मौजूद थी। संचालन नगिन नलवाया ने किया तथा आभार आशीष नांदेचा ने माना।

Leave a reply