top header advertisement
Home - उज्जैन << सहजयोग की रैली निकली, भजन संध्या का आयोजन 28 एवं 29 जनवरी को

सहजयोग की रैली निकली, भजन संध्या का आयोजन 28 एवं 29 जनवरी को


 उज्जैन। सहजयोग का निःशुल्क ध्यान शिविर एवं भजन संध्या 28 एवं 29 जनवरी को रखी गई है। इस भजन संध्या में यमुना नगर दिल्ली से प्रख्यात भजन गायक डॉ. राजेश युनिवर आ रहे हैं। इस आयोजन का प्रचार करने के लिए एक रैली नगर के प्रमुख मार्गों से निकली।

सहजयोग केन्द्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भागसीपुरा व्यायामशाम से सहजयोगी भाई बहनों की रैली निकली तथा 28 एवं 29 जनवरी को भागसीपुरा व्यायामशाला में लगने वाले निःशुल्क ध्यान शिविर एवं भजन संध्या का
प्रचार किया गया। इस शिविर में नए साधकों को सहजयोग ध्यान की विधि बताई जाएगी। रैली निकालकर सभी नगरवासियों से अपील की है कि इस निःशुल्क ध्यान शिविर एवं भजन संध्या का लाभ लें।

Leave a reply