top header advertisement
Home - उज्जैन << विधायक डॉ.यादव द्वारा नवश्रृंगारित विक्रम कीर्ति मन्दिर का शुभारम्भ

विधायक डॉ.यादव द्वारा नवश्रृंगारित विक्रम कीर्ति मन्दिर का शुभारम्भ


 

    उज्जैन । गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की सन्ध्या पर लोकतंत्र के लोकोत्सव भारत पर्व का कार्यक्रम नवश्रृंगारित विक्रम कीर्ति मन्दिर में देशभक्ति से ओतप्रोत नाटक के मंचन के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के अन्त में कवि सम्मेलन का आयोजन भी हुआ। नवश्रृंगारित विक्रम कीर्ति मन्दिर का शुभारम्भ उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.मोहन यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया। विक्रम कीर्ति मन्दिर में जनसम्पर्क विभाग द्वारा शासन की योजनाओं पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, जिसका उद्घाटन विधायक डॉ.मोहन यादव आदि अतिथियों द्वारा किया गया। भारत पर्व कार्यक्रम के अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ.सत्यनारायण जटिया, विधायक श्री अनिल फिरोजिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेश परमार, उपाध्यक्ष श्री भरत पोरवाल, श्री प्रदीप पाण्डेय, सिंहस्थ मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिवाकर नातू, जिला पंचायत सदस्य श्री करण कुमारिया, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, पुलिस अधीक्षक श्री एमएस वर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह, प्रभारी जिला पंचायत सीईओ श्री एसएस रावत, प्रशासक श्री अवधेश शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक कलेक्टर सुश्री रानी बंसल ने किया।

    नवश्रृंगारित विक्रम कीर्ति मन्दिर का एवं लोकतंत्र के लोकोत्सव भारत पर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात सामाजिक न्याय विभाग के कला पथक दल द्वारा मध्य प्रदेश गान के बाद शिव वन्दना तथा ‘जय हो’ की प्रस्तुति पलक पटवर्धन के समूह द्वारा दी गई। इसके बाद विशाला सांस्कृतिक एवं लोकहित समिति के कलाकारों द्वारा आजादी की गाथा पर शानदार प्रस्तुति हुई। इस प्रस्तुति की नवश्रृंगारित विक्रम कीर्ति मन्दिर में उपस्थित दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के अन्त में राज्यसभा सदस्य डॉ.जटिया, विधायक डॉ.यादव आदि ने जनसम्पर्क विभाग के द्वारा लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की।

कार्यक्रम के पूर्व श्री महाकालेश्वर मन्दिर में किये गये उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिये महाकाल मन्दिर के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र भेंट कर अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में सहायक प्रशासक सुश्री प्रीति चौहान, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड़, वैदिक प्रशिक्षण शोध संस्थान के डॉ.पीयूष त्रिपाठी, श्री अभिषेक भार्गव, श्रीमती रजनी खेर, श्री सुधीर चतुर्वेदी, श्री अभिषेक उपाध्याय, श्री वीरेन्द्र शर्मा, श्री कमल तिवारी, श्री चन्द्रशेखर राव, श्रीमती कृष्णा गोस्वामी आदि हैं।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने कोठी रोड स्थित नवनिर्मित विक्रम कीर्ति मन्दिर को श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति को हस्तांतरित कर दिया है। मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के द्वारा पांच करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से विक्रम कीर्ति मन्दिर के जीर्णोद्धार एवं अन्य विकास 

कार्य करवाये गये। कार्य की क्रियान्वयन एजेन्सी लोक निर्माण विभाग उज्जैन थी। कीर्ति मन्दिर में साज-सज्जा, ग्रीन रूम्स, 350 कुर्सियों वाला लक्जरी हॉल, अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से कीर्ति मन्दिर के हॉल को बनाया गया है। हॉल वातानुकूल एवं साउण्ड सिस्टम उपकरणों से सुसज्जित है। इस कल्चरल हॉल के निर्माण के साथ स्टेज का निर्माण भी किया गया है। ओपन थिएटर का निर्माण भी किया गया है। ओपन थिएटर के राउण्ड में बाहरी ओर 10 दुकानों का निर्माण, इसके अतिरिक्त विक्रम कीर्ति मन्दिर का बाहरी कैम्पस भी विकसित किया गया है। जिला प्रशासन ने विक्रम कीर्ति मन्दिर में अन्य सभी तरह के सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित करने हेतु प्रशासक महाकाल मन्दिर को नियुक्त किया है।

Leave a reply