top header advertisement
Home - उज्जैन << गणतंत्र दिवस की सन्ध्या पर भारत पर्व आयोजित

गणतंत्र दिवस की सन्ध्या पर भारत पर्व आयोजित



    उज्जैन । गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की सन्ध्या पर शहर के नवश्रृंगारित विक्रम कीर्ति मन्दिर में लोकतंत्र के लोकोत्सव भारत पर्व कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। राज्यसभा सांसद डॉ.सत्यनारायण जटिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हम सबके लिये गौरव का विषय है। आज ही के दिन संविधान को हमने अंगीकृत व आत्मसात किया था। सब भारतवासियों को समानता का अधिकार मिलना चाहिये। उन्होंने अपनी ओर से मौजूद अतिथियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके बाद कला पथक दलों द्वारा मध्य प्रदेश गान प्रस्तुत किया गया।

    भारत पर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ सुश्री पलक पटवर्धन एवं साथियों द्वारा ‘जय हो’ गीत के प्रस्तुतिकरण से हुआ। इसके पश्चात विशाला सांस्कृतिक एवं लोकहित समिति द्वारा ‘वन्दे मातरम्-आजादी की गाथा’ नामक नाट्य का मंचन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों द्वारा उक्त नाटक की जमकर प्रशंसा की गई। नाटक का मंचन श्री विजेन्द्र वर्मा द्वारा किया गया। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने नाटक की समस्त टीम को बेहतरीन प्रस्तुति के लिये बधाई दी। सभी अतिथियों द्वारा कलाकारों को प्रशस्ति-पत्र प्रस्तुत किया गया।
    इसके पश्चात कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें कवि श्री मदनमोहन, डॉ.लोकेश जटिया, श्री गौरीशंकर, श्री कमल चौधरी एवं अन्य कवि शामिल हुए। कवि सम्मेलन की सूत्रधार उज्जैन की कवयित्री श्रीमती प्रेमलता श्रीवास्तव थी।

कार्यक्रम में सिंहस्थ मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिवाकर नातू, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, पुलिस अधीक्षक श्री एमएस वर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक कलेक्टर सुश्री रानी बंसल द्वारा किया गया।

Leave a reply